हजारीबाग, दिसम्बर 10 -- चौपारण, प्रतिनिधि । उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। करंजुआ में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ और भगहर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है। कार्रवाई में 270 लीटर अवैध शराब और 250 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम भगहर में अवैध शराब का का भण्डारण किया गया। टीम गठित कर बीते रात्रि करीब 12:30 बाजे भगहर में छापेमारी कर एक घर से करीब 250 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद की गई। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, एएसआई सय्यद बसिरुद्दीन, एंटोनी बागे, उत्पाद सिपाही अनूप कुमार सिंह, चौपारण थाना की टीम और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।...