हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- चौपारण प्रतिनिधि चौपारण पुलिस ने अंतर-जिला सोलर पैनल बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वही चोरी की गई 120 पीस स्पार्क कंपनी की बैटरियां व एक पिकअप वैन, एक ट्रक और एक आल्टो कार समेत कुल तीन वाहन बरामद किए हैं। ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश बीते मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने सोलर पैनल बैट्री चोरी करने की सूचना रांची में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजेर सुमित कुमार सिंह को दी गई। सुमित ने चौपारण थाना प्रभारी को बताया कि गरमोरवा स्थित मिनी सोलर प्लांट से कुछ अज्ञात लोग बैटरियां खोलकर पिकअप वैन में लाद रहे हैं। सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक चोर को पिकअप वैन समेत रंगे हाथों पकड़ा। बोकारो-रामगढ़ से जुड़े तार, होटल के पीछे छिपाया था ...