हजारीबाग, मई 27 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भगहर पंचायत के परसातरी गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी और महुआ शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परसातरी गांव निवासी मुन्नी लाल यादव, पिता कैलाश यादव के घर में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जब छापेमारी दल मुन्नी लाल के घर पहुंचा, तो एक व्यक्ति बिना नंबर की हरे रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की बोरी में तीन पेटी अंग्रेजी शराब और लगभग 200 लीटर देसी महुआ...