हजारीबाग, फरवरी 24 -- चौपारण प्रतिनिधि महाकुंभ में आने - जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण चौपारण में रविवार को दिनभर सड़क जाम लगा रहा। बंगाल, ओडिशा से आने वाले श्रद्धालु कई घंटों तक जाम में फंसे रहे । इससे वह खाना-पानी के लिए भी परेशान रहे। रविवार सुबह से लेकर देर रात तक यह स्थिति बनी रही। पुलिस-प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के प्रयास में जुटे रहे। आगामी 26 फरवरी को संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी जिस कारण जाम की स्थिति उतपन्न हुई। दिनभर एनएच दो पर वाहन लगातार रेंगते रहा। सड़क जाम के कारण यातायात व्यावस्था पूरी तरह से चरमरा गई। चोरदाहा से पाण्डेयबारा करीब 20 किमी तक सड़क जाम रहा। जाम के कारण मिनटों का सफर तय करने में घंटो लग गए। हालांकि पुलिस प्रसाशन व स्थानीय युवकों की मुस्तैदी के क...