हजारीबाग, अप्रैल 29 -- चौपारण, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के चतरा मोड में सोमवार रात्रि लोक संगीत की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का आगमन हुआ। समाजसेवी संजय सिंह के पुत्र उज्ज्वल प्रताप सिंह के तिलकोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति ने हजारों संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगरनाथ मंदिर के प्रमुख संचालक संजय सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने मैथिली ठाकुर का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव और हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी उपस्थित रहे। विधायक मनोज कुमार यादव ने मैथिली ठाकुर को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा कि वे आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके सुरों में भारतीय संस्कृति की आत्मा बसती है। मैथिली ठाकुर ने अपने कर्णप्रिय भजनों और भावविभोर कर देने वाले लोकगीतों...