हजारीबाग, सितम्बर 3 -- चौपारण, प्रतिनिधि । प्रखंड के छह पंचायतों में जल्द ही नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण होगा। इन केंद्रों के लिए जमीन की व्यवस्था करने के लिए अंचलाधिकारी संजय यादव ने स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है। सीओ ने कहा कि अगर इन पंचायतों में पहले से कोई भवन उपलब्ध है, तो उसकी जानकारी दी जाए ताकि उसका उपयोग स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए किया जा सके। जिन पंचायतों में ये केंद्र बनने हैं, उनमें दादपुर, यवनपुर, चैथी, ताजपुर, जगदीशपुर, पडरिया, बेलाही, डेबो, गोविंदपुर और बच्छई शामिल हैं। बच्छई पंचायत समिति सदस्य सहदेव प्रयास यादव ने बताया कि प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में इन पंचायतों में उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...