हजारीबाग, जून 3 -- चौपारण, प्रतिनिधि । बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से चौपारण थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अंचल अधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित लोगों से बकरीद के संबंध में जानकारी और सुझाव मांगे गए। लोगों ने बताया कि बकरीद की नमाज सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच अदा की जाएगी, जिसके बाद अगले तीन दिनों तक लोग अपनी क्षमता अनुसार कुर्बानी देंगे। सीओ संजय यादव ने सभी से पर्व को शांति और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगरानी की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट साझा क...