हजारीबाग, मई 31 -- चौपारण, प्रतिनिधि। दनुआ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पासवान (27) का शव शनिवार सुबह उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। धर्मेंद्र मूलरूप से लोयाबाद धनबाद का रहने वाला था और ओ पिछले पांच वर्षों से पंप में नौकरी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने मामले की गहनता से जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र पासवान पेट्रोल पंप के पीछे अपने रूम में रहते थे। शुक्रवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद उन्होंने बगल के एक होटल में चाय पी और सोने के लिए अपने रूम चले गए। सुबह 11 बजे जब वह रोज की तरह नहीं उठे तो उनके साथी उन्हें देखने गए। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया, जहां धर्मेंद्र का शव फंदे से लटका म...