हजारीबाग, नवम्बर 8 -- चौपारण, प्रतिनिधि। सांसद खेल महामहोत्सव के तहत चौपारण के बिरसा खेल मैदान डुमरी में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। रोमांचक खिताबी मुकाबले में प्रजाबाद (बेलाही) की टीम ने लराही को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में लराही ने गंगाआहार को और प्रजाबाद ने ओबरा टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। खिताबी भिंड़त में प्रजाबाद की टीम ने लराही को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रजाबाद के प्रेम यादव को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। वहीं मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार संयुक्त रूप से ओबरा के दुर्गेश और लराही के कृष्णा रजक को दिया गया। मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को नमो ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया। कहा क...