हजारीबाग, मई 28 -- चौपारण, प्रतिनिधि । चौपारण पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान मुकेश रजक (40 वर्ष), पिता उमा रजक, ग्राम टोईया, चौपारण और गोवर्धन यादव, पिता राघव यादव, ग्राम दुरागढा, चौपारण के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि दोनों वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस को इनकी तलाश थी और गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। कहा पुलिस अन्य फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चौपारण पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...