हजारीबाग, अक्टूबर 11 -- चौपारण, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिले के सबसे बड़े प्रखण्ड चौपारण को अब फिर से दो भागों में बांटने की मांगें तेज होने लगी है। 26 पंचायत वाले इस बड़े प्रखण्ड के कारण ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं की पहुंच और प्रखण्ड मुख्यालय की दूरी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। इसी समस्या के निवारण के लिए बसरिया और सेलहारा दोनों ने अपने-अपने दावों के बीच प्रखण्ड निर्माण संघर्ष समिति बनाकर अपनी मांगों को आवाज़ देनी शुरू कर दी है। दोनों पक्ष बसरिया, सेलहारा, भगहर, रामपुर, डेबो, सिंघरावां, बच्छई, ब्रहमोरिया, जगदीशपुर, पाण्डेयबारा, गोविंदपुर, बेलाही पंचायतों को अपने प्रस्तावित नए प्रखण्ड में शामिल करने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, कई पंचायत प्रतिनिधिगण न तो सेलहारा के पक्ष में हैं और न ही बसरिया के पक्ष में। फिलहाल बसरिया और सेल...