हजारीबाग, मई 27 -- चौपारण, प्रतिनिधि । श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव को लेकर चौपारण के सियरकोनी स्थित मंदिर परिसर में रविवार देर शाम बृहद बैठक की गई । बैठक में इटखोरी, मयूरहंड, चौपारण , बरही, पदमा सहित अनेक जगहों से बड़ी संख्या से लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह ने की। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आम लोगों से रथ यात्रा महोत्सव में सामूहिक भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि इस बार भी रथ यात्रा ऐतिहासिक रहेगा। बहुत लोग पवित्र जगरनाथ धाम पूरी नहीं जा पाते। अब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा हमारे शहर में रथ में भ्रमण करेंगे।इस पवित्र पल का साक्षी क्षेत्र के सभी श्रद्धालु बनेंगे। रथयात्रा के आयोजन की सफलता को लेकर पूर्व की समस्यायों तथा उनके निदान पर भी वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। प्रमुख आयोजक संजय सिंह, अभिषेक सिं...