हजारीबाग, फरवरी 13 -- चौपारण प्रतिनिधि बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में बुधवार को अहरी और जमुनीयातरी में करीब 50 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट की गई। एक सप्ताह से अफीम खेती के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पहली बार ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की गई, जिससे अवैध अफीम की खेती का सटीक आकलन किया गया। इस दौरान 20 ट्रैक्टर के साथ घास कटर मशीन का भी प्रयोग किया गया। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया अबतक की कार्रवाई में करीब 400 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती नष्ट की जा चुकी है। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...