हजारीबाग, जुलाई 23 -- चौपारण, प्रतिनिधि । चौपारण में बुधवार की सुबह सात बजे ट्यूशन पढ़ने कर रहा छात्र को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चौपारण के बनिवाटांड़, चोरदाहा निवासी सुजीत यादव के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है। वहीं उच्च विद्यालय दनुआ का सातवीं का छात्र थ। जानकारी के अनुसार, सिंटू सुबह करीब पांच बजे अपने घर से पैदल दनुआ स्थित एक निजी ट्यूशन सेंटर पढ़ने के लिए निकला था। सुबह लगभग 7 बजे ट्यूशन से पढ़कर घर लौटते समय दनुआ में ही सड़क पार करते वक्त कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सिंटू को तत्काल चौपारण सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान सिंटू ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस मौके पर पहुं...