हजारीबाग, जुलाई 24 -- चौपारण लगातार हो रही बारिश और वज्रपात की घटनाओं ने चौपारण प्रखंड के सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। एक चौंकाने वाले खुलासे के अनुसार, प्रखंड के लगभग 90 प्रतिशत स्कूलों में तड़ित चालक मौजूद नहीं हैं, और जहां हैं भी, वे या तो खराब पड़े हैं या चोरी हो चुके हैं। यह स्थिति मानसून के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। चौपारण प्रखंड में कुल 161 सरकारी और 85 निजी विद्यालय हैं। इनमें से 99 स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के हैं, 44 स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के हैं, और 17 उच्च विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आसमानी बिजली गिरने के लगातार बढ़ते खतरे के प्रति असुरक्षित हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश स्कूलों में तड़ित चालक की व्...