हजारीबाग, मई 19 -- चौपारण, प्रतिनिधि । अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा रविवार को चौपारण पहुंचा। इटखोरी से बरही जाने के क्रम में चौपारण में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक अकेला यादव, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, राजदेव यादव, विकास यादव, रामसेवक यादव आदि ने पवित्र रज कलश पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया गया। रज कलश में शामिल अनिता यादव कार्यक्रम प्रभारी झारखण्ड, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास यादव, बलवंत यादव कार्यकारी अध्यक्ष, किरण यादव राष्ट्रीय संयोजक, मीरा यादव महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष, आदि नेताओ को अंग वस्त्र देकर सम्मान कर उन वीर अहीर शहीदों को नमन किया। जय यादव, जय माधव, यादव एकता जिंदाबाद, भारत माता की जयकार लगाते हुए रेजांगला रज कलश को बरही के लिए विदा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अनिता य...