हजारीबाग, जून 29 -- चौपारण प्रतिनिधि मानगढ़ पंचायत के लोहंडी चेक डैम में डूबने से शनिवार को एक लड़के की दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान शौर्य सिंह (16) पिता स्वर्गीय सुबोध सिंह के रूप में हुई है। शौर्य ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास कर अपने और परिवार के सपनों को संजोए हुए था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, शौर्य अपने घर का इकलौता चिराग था। नहाते वक्त पैर फिसला, माथे पर आई गंभीर चोट घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शौर्य अपने पांच-सात दोस्तों के साथ बाइक से गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर लोहंडी चेक डैम में नहाने गया था। सभी दोस्त चेक डैम से बार-बार ऊपर-नीचे कूद रहे थे। इसी दौरान शौर्य का पैर फिसला और वह माथे के बल नदी में गिर गया। इस घटना में उसके माथे पर गंभीर चोट आई। नहाने ...