हजारीबाग, मई 8 -- चौपारण प्रतिनिधि भगहर में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस संदर्भ में उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर भगहर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान घर और आसपास की झाड़ियों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और स्प्रिट बरामद हुई। इस मामले में भगहर गांव के ही कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें मुकेश यादव ( 32) पिता कैलाश यादव, विकास यादव (22) पिता मिश्री यादव, और मनोज यादव, पिता रमा यादव शामिल हैं। सुमितेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र...