हजारीबाग, फरवरी 4 -- चौपारण प्रतिनिधि। बुधवार को वन विभाग ने असनचुआं जंगल स्थित अम्बादाह में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। करीब 10 एकड़ वनभूमि में लगे अफीम को नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर का प्रयोग किया गया। इस संदर्भ में प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रादेशिक प्रक्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है। टीम गठित कर कार्रवाई की गई। कहा अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक एक-एक पोस्ता के फसल को नष्ट न कर दें। खेती में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। अभियान में चौपारण प्रादेशिक वन क्षेत्र प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, वनरक्षी अजीत कुमार गंझु, कृष्ण प्रसाद महतो ,गृह रक्षक, उमेश कुमार, अशोक कुमार शाही, सुखदेव यादव सहित सभी वनकर्मी एवं दैनिक कर्मी शामिल थे।

हिंदी हि...