हजारीबाग, जनवरी 12 -- चौपारण प्रतिनिधि समाज में अक्सर कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, लेकिन चौपारण की दो होनहार बहुओं ने इस कहावत को एक नया आयाम दिया है। जेपीएससी द्वारा आयोजित सीडीपीओ परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सफलता का परचम लहराकर छतरपुरा की कीर्ति कुमारी और ताजपुर की मारिया फातिमा ने जिले का मान बढ़ाया है। इन दोनों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पतियों के त्याग, प्रेरणा और सहयोग को दिया है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच कीर्ति ने लहराया परचम छत्ररपुरा निवासी राजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह की पत्नी कीर्ति कुमारी की कहानी संघर्ष और संतुलन की मिसाल है। बोकारो केंद्रीय विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली कीर्ति की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। शादी के बाद घर और बच्चों की जिम्मेदारी बढ़ने के बावजूद उन्होंने हा...