हजारीबाग, जून 2 -- चौपारण,प्रतिनिधि। कहते है प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, और रौशन राज ने इस बात को सच साबित कर दिया है। दैहर के एक छोटे से गांव से निकलकर, रौशन अब थाईलैंड में होने वाली एशिया-स्तरीय साइंस डिबेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार ने प्रतियोगिता के लिए पूरे देश से चुने गए 20 प्रतिभाशाली छात्रों में रौशन का भी चयन किया है। रौशन की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी हजारीबाग से हुई, जहां उन्होंने कक्षा एक से बारहवीं तक हर साल स्कूल में टॉप किया। वर्ष 2022 में, उन्होंने इंटर साइंस में पूरे जिले में टॉप करके अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण दिया। इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें तत्कालीन उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा सम्मानित भी किया गया था। इसके बाद, रौशन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज में ग्रेजु...