हजारीबाग, नवम्बर 4 -- चौपारण प्रतिनिधि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर बिहार से सटे इलाको में अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी अभियान रविवार को चलाया गया। हजारीबाग डीसी के निर्देशानुसार, हजारीबाग उत्पाद, चौपारण पुलिस और बिहार बिहार मद्य निषेध विभाग, गया की टीम ने प्रखण्ड के गरमोरवा और मूर्तियां के जंगलों में छापेमारी की। ड्रोन कैमरे की मदद से घने जंगलों में छिपाई गई 6 अवैध महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान, लगभग 3800 किलोग्राम क्विंटल जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। मौके से करीब 230 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब जब्त की गई। अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने कहा कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। ...