समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- पूसा। कृषि विवि व पूसा बाजार मुख्य मार्ग के उमा पाण्डेय कॉलेज के निकट मंगलवार की रात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेस बुलाकर जख्मी युवक को पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गहन चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जख्मी युवक दिघरा पंचायत के वार्ड 5 निवासी चतरी दास का पुत्र अजीत कुमार है। बाद में जख्मी युवक ने बताया वह अपने भाई के ससुराल सैदपुर जा रहा था। इस दौरान एक चौपहिया वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वह वाहन समेत गिर कर सड़क किनारे जंगल में चला गया और अचेत हो गया। काफी देर के बाद उसे होश आया तो उसकी कराह सुनकर लोग जमा हुए। सूचना पर परिवार वाले भी अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...