अमरोहा, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर भीड़ अधिक होने के चलते शहर में चौपला से इंदिरा चौक तक दिन में कई बार जाम लगा। लोग जाम से जूझते नजर आए। जाम में फंसे लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व के चलते शुक्रवार को सड़कों पर ज्यादा चहल-पहल दिखाई दी। बाजारों में भीड़ के साथ ही चौराहों व सड़कों पर भी काफी भीड़भाड़ देखी गई। शहर के चौपला पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। गलत दिशा से वाहन आने पर जाम लग जाता, जिसे खुलवाने में पुलिस का पसीना छूटता रहा। एक बार तो चौपला से रेलवे ओवरब्रिज की तरफ जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया, सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। इंदिरा चौक पर भी जाम के हालात बने रहे। वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम के हालात बने थ...