हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत की बधाई देते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, युवा मोर्चे के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुग से नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स कामगार संगठन की अलग से गठन की मांग को दोहराया। चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में भारतवर्ष की रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी योजनाओं का समय से क्रियान्वयन हो इसके लिए भाजपा ने रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स कामगार संगठन का गठन किया जाना न्याय संगत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...