उरई, नवम्बर 8 -- माधौगढ़। ब्लाक क्षेत्र के 57 ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटरों की ठीक स्थिति नहीं है। 20 से 25 ऐसे गांव हैं, जहां पर काम तो कम्पलीट हो गया हैं, पर हैंडओवर की प्रक्रिया नहीं हो पाई है। इसके चलते विधिवत चालू नहीं हुए। यही कारण है कि आरआरसी सेंटर शुरू न होने से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। गांव की गलियों से लेकर चाक चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने से गांव के लोगों को खासी दिक्कत होती है। एडीओ पंचायत बृजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि आरआरसी सेंटरों पर काम चल रहा है। जल्द ही चालू हो जाएंगे। रिपोर्ट, उरई से महावीर यागिक, माधौगढ़ से मान सिंह, कोंच से अफजाल खां, कुठौंद से रानू शुक्ला, आटा से ऋषभ शुक्ला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...