लखनऊ, अप्रैल 29 -- चौपटिया में मंगलवार को नगर निगम की खुदाई से अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे कक्कड़ पार्क सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने नहीं उठाया। वहीं अधिकारियों के सीयूजी नंबर व्यस्त रहे। इससे लोग नाराज हो गये। एसडीओ ने बताया कि डेढ़ घंटे के भीतर बिजली चालू कर दी। विक्टोरिया उपकेंद्र के चौक में दिन में डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही। आलमबाग के स्मृति उपवन में केबल फॉल्ट के कारण उपभोक्ताओं को करीब डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक बिजली गुल रही। अपट्रॉन उपकेंद्र के एकता नगर में पेड़ गिरने से बिजली का पोल टूट गया। इससे करीब 15 घरों की बिजली सप्लाई ठप रही। इंदिरानगर सेक्टर-14 (ओल्ड) उपकेंद्र के बाल विहार में बिजली गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...