लखनऊ, जून 22 -- तेज बारिश और लोकल फाल्ट के कारण रविवार को राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। चौपटिया में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट के कारण सात घंटे सप्लाई ठप रही। वहीं मोहनलालगंज, उतरेठिया, गोसाईंगंज, अहिबरनपुर और अंबेडकर विवि उपकेंद्र ब्रेकडाउन होने से घंटों बिजली गुल रही। ठाकुरगंज डिवीजन के चौपटिया उपकेंद्र में सुबह 11 बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे लगातार दूसरे दिन सराय माली खां, कक्कड़ पार्क, तोप दरवाजा, कंघी टोला, इलमास का हाता, हाता सितारा बेगम सहित आसपास की लगभग 50 हजार आबादी को बिजली संकट झेलना पड़ा। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो गये। घरों के इन्वर्टर बंद हो गये। परेशान लोग उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाने रहे, लेकिन बिजली चालू नहीं हुई। इससे नाराज कुछ लोग उपकेंद्र पहुंच गये, लेकिन अधिकारियों ...