अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, संवाददाता। जाट वंशावली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह की संस्तुति पर लक्ष्मी नगर कॉलोनी खैर बायपास रोड निवासी चौधरी हम्बीर सिंह पूर्व सैनिक को अलीगढ़ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिससे समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। नव-नियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि वे संगठन की मजबूती और समाज के हितों के लिए पूरी निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला महासचिव राजीव चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, युवा जिला उपाध्यक्ष उमेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...