संभल, दिसम्बर 14 -- शहर में चौधरी सराय चौराहा से चंदौसी चौराहा तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में हैं। जिससे पैदल चलने वालों को सड़क पर उतरकर चलना पड़ रहा है। जिसकी वजह से आये दिन हादसों का खतरा बना रहता है। उसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। चौधरी सराय से चन्दौसी चौराहे तक लोगों ने फुटपाठ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। कहीं फुटपाथों पर वाहनों की मरम्मत का काम किया जा रहा है तो कहीं इन्हें अवैध पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है। दोपहिया और चारपहिया वाहन दिनभर फुटपाथों पर खड़े रहते हैं। कई स्थानों पर दुकानदारों ने अपना सामान सड़क तक फैला रखा है। जिससे सड़क की चौड़ाई और कम हो गई है। जबकि कही जगहों पर सड़क किनारे ट्रैक्टर, थ...