संभल, जुलाई 21 -- संभल नगर की पहचान और गौरव को एक नई ऊंचाई मिलने जा रही है। चौधरी सराय चौराहे पर 101 मीटर ऊंचे पोल पर भव्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की तैयारियां जोरों पर हैं। यह तिरंगा न केवल शहर की सौंदर्य में वृद्धि करेगा, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी और प्रबल करेगा। इस योजना को नगर पालिका परिषद संभल द्वारा राज्य वित्त आयोग के बजट से क्रियान्वित किया जा रहा है। पालिका प्रशासन ने इसे स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है ताकि आगामी पर्व पर यह विशाल तिरंगा पूरे शहर को प्रेरणा और गर्व का संदेश दे सके। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि यह विशाल तिरंगा चौधरी सराय जैसे प्रमुख चौराहे पर स्थापित होकर दूर-दूर से दिखेगा और संभल शहर को एक नई पहचान देगा। स्थानीय नागरिकों और युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि यह ...