संभल, मई 14 -- असमोली क्षेत्र के ग्राम भवालपुर बांसली में मंगलवार को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विस्तार की प्रक्रिया के तहत चौधरी राहुल कुमार को अमरोहा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नफीस खान मेवाती ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और इसे मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) डॉ. आयुषी सिंधु तेवतिया के अनुमोदन और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास जतन प्रधान की संस्तुति के आधार पर, चौधरी राहुल कुमार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। भवालपुर निवासी चौधरी राहुल कुमार, श्री धर्मेंद्र सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने इस अवसर पर संगठन को विश्वास दिलाया कि वे ...