मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- सोरम गांव में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के दरम्यान भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज भाकियू संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने शुकतीर्थ पहुंच कर स्वामीजी को आमंत्रण पत्र भेंट किया। शाहपुर क्षेत्र के गांव सोरम में सर्वखाप महापंचायत के शुभारम्भ पर शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज के परमशिष्य स्वामी ओमानन्द महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने श्री शुकदेव आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर से भेंट की और महापंचायत में पधारने का आमंत्रण दिया। स्वामी ओमानन्द ने कहा कि सर्वखाप सोरम के महामंत्री रहे चौधरी कबूल सिंह का गुरुदेव स्वामी कल्याणदेव से...