हापुड़, दिसम्बर 6 -- रेलवे रोड पर स्थित चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को धूमधाम के साथ हुआ। कार्यक्रम के समापन के दौरान दिन खेलों का शुभारंभ कॉलेज ट्रस्टी रेणुका सिंह और प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। खेलों के दौरान बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न इवेंट आयोजित हुए। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से मनीष तथा बालिका वर्ग से हेमलता ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर दौड़ में आदित्य ने बाजी मारी। 400 मीटर रेस में बालक वर्ग में सूरज और बालिका वर्ग में हेमलता ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में संदीप ने बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में हेमलता ने अपनी जीत दोहराई। फील्ड इवेंट्स में भी छात्र चमके। गोला फेंक में विकास, भ...