हापुड़, नवम्बर 18 -- गढ़मुक्तेश्वर। चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में मंगलवार से तीन दिवसीय शैक्षणिक प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। पहले दिन बीए, बीकॉम और बीबीए विभाग के छात्रों ने विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण, सामाजिक व्यवस्था, संचार माध्यम और आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ सीडीओ हिमांशु गौतम ने किया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों के अनुरूप तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स के माध्यम से न केवल शैक्षणिक दक्षता दिखाई, बल्कि नई सोच और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम से बचाव को लेकर विशेष जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, फेक लिंक, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया हैकिंग जैसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है। प्रस्तुति में सुरक्षित पास...