रुडकी, मई 15 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि गुडमंडी मंगलौर कार्यालय में मनाई गई। किसानों से महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों पर चलने की अपील की गई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा की चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर सभी किसानों को उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। जो कार्य वह अधूरा छोड़कर गए हैं। उनको सब लोग मिलकर पूरा करें। इस दौरान हरिद्वार जिले में 16 से 18 जून तक होने वाले किसान महाकुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान प्रदेश सचिव रवि कुमार, संजय चौधरी, वेदपाल पंवार, सुकरम पाल सिंह, हरेंद्र कुमार, रामपाल सिंह, अनुज कुमार, भगत प्रधान, विक्की, बालेंद्र, पप्पन, नसीम प्रधान, ऋ...