सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर,संवाददाता। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने गुरुवार को अन्य संगठनों के संग तिकोनिया पार्क में बैठक की। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मोर्चा के माध्यम से एकजुटता दिखाते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान की बात की गई। किसान समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मांगों का ज्ञापन एडीएमई को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रुपेश शुक्ल के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में चल रही दिशा की बैठक में आए सांसद और विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला ने किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए बैठककर बात करने तथा एक सप्ताह में कमेटी गठित कर समस्या का निराकरण करने की बात कही। प्रदेश सचिव रमेश शर्मा,प्रदेश महासच...