शामली, मई 3 -- शुक्रवार को क्षेत्र के गांव लांक स्थित चौधरी महेंद्र सिंह गर्ल्स कॉलेज में महाविद्यालय का एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन रवि चौधरी ने किया। छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें छात्राओं द्वारा नाटक, डांस, गायन कला ने सबका मन हो लिया। सभी छात्राओं ने पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पायल, काजल, ख़ुशी, मोहिनी, साक्षी, तनु, श्रेया, जिया, रचना शामिल रही। चेयरमैन रवि चौधरी ने इस मौके पर से छात्राओं से कहा कि शिक्षा हम सभी के लिए बहुत जरुरी है। इसलिए सभी लडकियों को पढ़ना चाहिए। जिसे से आगे बढ़ सके और अपना नाम और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम...