हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- भाजपा के नवनियुक्त जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने पदभार संभालने के बाद हरकी पैड़ी पहुंच मां गंगा का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर पूरी निष्ठा और समर्पण से खरे उतरेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार की सभी पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहराने के लिए वे जी-जान से काम करेंगे। इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, राज्य मंत्री सुनील सैनी, सह जिला प्रभारी दीपक, योगी आशुतोष धमीजा, पार्षद हरविंदर सिंह, गंगा सभा के उज्ज्वल पंडित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...