पीलीभीत, अगस्त 30 -- चौधरी निहाल सिंह कृषि पीजी कॉलेज ऐमी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की विरासत का सम्मान करने और हमारे जीवन में खेलों के महत्व को पहचानने के लिए मनाया जाता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है, जो हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती का प्रतीक है। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर आदेश कुमार सिंह, कृषि विभागाध्यक्ष कुलदीप गंगवार, प्रवक्ता रमेश गंगवार, अनुराग शर्मा, डॉ. मनोज पालीवाल, सत्यपाल दिवाकर, दीपक गंगवार, मदनलाल, आमिर अली, आरती सागर, ऊषा दीक्षित, नीलम गंगवार, चंदन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...