हापुड़, सितम्बर 10 -- भारत विकास परिषद हापुड़ शाखा द्वारा बालक एवं बालिकाओं के ज्ञानवर्धन एवं चहुमुखी विकास के लिए बुधवार को तगा सराय स्थित चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज में भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के दो बेस्ट टीचर और दो बेस्ट स्टूडेंट को ट्रॉफी और पटका पहनाकर उनका सम्मान किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य को भी पटका पहनाकर सम्मान दिया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका उत्साह वर्धन किया और गुरू वंदन का महत्व बताया। इस प्रतियोगिता और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव वरुण मित्तल और राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...