लखनऊ, मई 4 -- -किसान योजनाओं के लाभार्थी मात्र नहीं, उत्तर प्रदेश के विकास के भागीदार बनेंगे: मुख्यमंत्री -खाद्यान्न उत्पादन में यूपी ने किया उल्लेखनीय इज़ाफ़ा, आठ वर्षों में 167.66 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि -मुख्यमंत्री का निर्देश, बीजों की जलवायु आधारित रणनीति और प्रमाणन की व्यवस्था हो, किसानों को मिले गुणवत्तापूर्ण बीज -कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना को बनाए और पारदर्शी, विकास खंडवार संतुलन आवश्यक: -मुख्यमंत्री का निर्देश, 'श्री अन्न' और प्राकृतिक खेती को दें और अधिक प्रोत्साहन, प्रमाणीकरण की पुख्ता व्यवस्था के भी निर्देश -प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिल रही है 2.81 करोड़ किसानों को सहायता -नवाचार, तकनीक और अनुसंधान संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से होगा कृषि क्षेत्र का पुनरुत्थान लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्...