हापुड़, सितम्बर 22 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में, संजीव को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल द्वारा 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी दशकों की समर्पित सेवाओं और असाधारण उपलब्धियों की पहचान है। समारोह में राज्यपाल ने संजीव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और निष्ठा दूसरों के लिए प्रेरणा है। इस दौरान, विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। संजीव को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...