शामली, जुलाई 16 -- मंगलवार को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से लखनऊ में मुलाकात कर जिले के मंदिरों में पर्यटन को बढावा देने वाली परियोजना को मंजूरी देने पर धन्यवाद दिया है। साथ ही आगामी परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कांधला स्थित मूर्ति व चौक का भी सौदर्यकारण कराने की मांग की। जिसको तुरंत मंजूरी देते हुए जल्द ही कार्य कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...