मऊ, जून 7 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर सफाई के बाद चालू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि नहर एक दिन विलंब से चालू हुई है, जबकि पांच जून को ही पानी छोड़ा जाना था। नहर में पानी आते ही किसान खरीफ की मुख्य फसल धान की नर्सरी डालने में जुट गए हैं। नहर पर जगह-जगह सेक्सन पाइप लगाकर पानी अपने खेतों में ले जाकर बेहन डालने के साथ गन्ना और सब्जियों की भराई में जुट गए हैं। प्रथम पंचवर्षीय योजना में बनी एशिया की दूसरी चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर दोहरीघाट ब्लाक के किसानों की खेतीबारी के लिए वरदान है। लेकिन सिल्ट की साफ-सफाई को लेकर पंप कैनाल नहर को बंद कर दिया कर दिया गया था। ऐसे में खरीफ की मुख्य फसल धान की नर्सरी डालने, सुख रही सब्जियों और गन्ना में पानी को लेकर किसान परेशान थे। वे बार-बार जाकर मुख्य नहर और...