अमरोहा, मई 30 -- रजबपुर। राष्ट्रीय लोक दल पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा भारत रत्न स्व.चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि सादगी पूर्ण ढ़ंग से मनाई। पार्टी जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसान, मजदूर, गरीब समेत समाज के हर वर्ग की लड़ाई को आजीवन लड़ा। गुरुवार सुबह अतरासी स्थित किसान भवन में श्रद्धांजलि सभा एवं हवन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन, सिद्धांतों एवं किसानों के लिए दिए गए उनके योगदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन किसानों के अधिकार और स्वाभिमान के लिए संघर्ष से भरा रहा। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लागू करने की आवश्यकता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह एवं मंडल अध्यक्ष सरजीत सिंह ने भी सं...