मेरठ, दिसम्बर 24 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। प्रबंध समिति प्रबंधक पवन रस्तोगी व प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह के साथ समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्रों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने बताया कि किसानों के मसीहा के पद चिह्नों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए। सच्ची निष्ठा एवं लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर तप एवं परिश्रम की आवश्यकता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात सच्ची निष्ठा के साथ मेहनत करनी चाहिए। उधर, हस्तिनापुर रोड स्थित पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि के आवास पर किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्त...