रामपुर, दिसम्बर 24 -- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के मौके पर किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, डीएम अजय कुमार द्विवेदी व डीसीबी चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने प्रगतिशील किसानों अमरजीत सिंह, अरूण कुमार, शांतु विश्वास, हरदीप सिंह एवं राजेंद्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न स्टाल का डीएम ने निरीक्षण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों की भलाई एवं हितों की रक्षा के लिए अनेक ऐतिहासिक एवं सराहनीय कार्य किए तथा कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डीएम ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 21 किस्तों के माध्यम से कुल 994....