बुलंदशहर, मई 30 -- किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने भूड़ स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर हवन-यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विचार गोष्ठी में देश के लिए दिए गए उनके योगदान पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा स्व. चौधरी चरण सिंह ने किसान हित में अनेक कार्य करके किसानों के दिलों पर हमेशा राज किया है। उन्होंने किसानों के हित में बड़ी- बड़ी लड़ाई लड़ी और किसानों को उनका जमीन का हक दिलाया। उनके द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों से ही आज देश का किसान खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीशु चौधरी, अंजु मुस्कान, प्रदेश महासचिव अरुण चौधरी, प्रदेश सचिव सुनील चरोरा, राजीव चौधरी, हरेंद्र पप्पू नेता, डॉ. ...