संभल, मई 30 -- भारतीय किसान यूनियन असली संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शहर के हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने जमींदारी प्रथा खत्म कर किसानों को भूमिधरी का अधिकार दिलाया। वे सच्ची ईमानदारी और सादगी के प्रतीक थे, जिन्होंने कभी भी कॉर्पोरेट से चंदा नहीं लिया और किसान हित में कभी कोई समझौता नहीं किया। उनका पूरा राजनीतिक जीवन किसानों की भलाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आज के समय में भी उनके आदर्श और सिद्धांत राजनीति के लिए मार्गदर्शक हैं। देश का किसान हमेशा उनके योगदान के लिए ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में दिलशाद हुसैन, दिनेश सि...